
जिंदगी बेहतर है तब माना
बनते है किस्से अपने आप में यादगार
दोस्ती ही होती है उन लम्हों में यारा…

कोई एक ऐसा हमसफर होता है,
हो हजारों की बारात में गम अगर
प्यार से पहले जुबान पर
दोस्ती का नाम होता है…

करके देखो तुम उनसे दोस्ती
दाव लगा तो सवर जाएगी जिंदगी
वरना, सुधरनी तो तय है जिंदगी…
Nice
Thank you