वो शिद्दत ही है जो बुलाती है पास
वो नशा ही है जो जगाती है आस,
वो धड़कन की बेचैनी और मिलने की कोशिश
वो मुलाकात ही है जो बढाती है सीने में सांस…
यहाँ वहाँ हर तरफ
बस प्यार का मौसम है,
मरीन ड्राइव जाते है चलो
अब बतादो वहाँ जाना कब है…
ये अदा भी कुछ काम आई
दिल पे रौनक सी छाई,
आप ही हो इस दिल का प्यार
बस तुम से हर राह पाई…
एक घूंठ प्यासे को जिन्दा करता है
एक बूंद आग को ठंडा करता है,
एक लमहा ही होता है वो जिस-से
सारा जहाँ प्यार में गिर जाता है…
हर वो लम्हा आप में खास है
तेरे लफ्ज़ में मेरा एहसास है,
आपकी हाथों की नजाकत ही कुछ और
बा साप खुदमे एक मोहताज़ है…