इस राह पर मकाम करे बैठे है
थोड़ी छाव डाल दीजिये हम पे,
बहोत कठिन है ये रास्ते यहाँ
सहारा दे के आसान कर दीजिये इन्हे…
हर एक मोड़ पे तेरा एहसास रखा है
तेरी हर एक चीज़ को अपने पास रखा है,
बस एक और ख्वाहिश है बाकि अब आखरी
तुम्हें दिल में और अब अपने आप में रखा है…
तू मुस्कुरा दे तो है ख़ुशी
तू आसपास है तो है दुनिया सारी,
ना ज़रूरत किस बात की ना कमी
तेरी चाहत काफी है हर सोहबत की…
कही ना कही तो मिला होगा
जो ना देखा ना समझा होगा,
बस एक मुराद थी पूरी करने के लिए
पता नहीं वो ख्वाब कब और कहा पूरा होगा…
किसी रोज मुलाकात की एहमियत होगी
जहा दिल की जगह बात होगी,
पर गम न कोई करना कभी
बस याद करना, आपके लिए
सारी चीज़े हाज़िर होगी…