ये है सब तुम्हारे लिए
ना किया था किसी के वास्ते,
बस आप ही के लिए था
ना करूँगा किसी और के लिए…
आसमान में उभर आया एक मौसम
बहार खिल के आया नया रंग,
बारिश से गिर कर बूँद बूँद
प्यार भरे लम्हे से बन गया तेरा ढंग…
आपके जैसा ना कोई है हमारे पास
बस रखना ये बात खयाल में,
आप ही हो सबसे खास
यहीं तो बात फैली है पुरे कायनात में…
मेरी बातों को न समझना मजाक तुम
करता हु पूरा हर वो अल्फ़ाज़ जो कहता हूँ,
तुम बस तैयार रहना उस चीज़ के लिए
जिस के लिए बेताब हो तुम…
आपकी फरमाइश बड़े दिनों से सुनी नहीं
आपकी तारीफ हमने कई दिनों से की नहीं,
ये एक एहसास हमारी तरफ से आपके नाम
बात भी निकली दिल से होंठों पे जो सजी थी..