हर एक अल्फ़ाज़ बस आपका नाम लेता है
हर एक पल बस आपका साथ मांगता है,
कैसे समझाऊ इन सबको आप
कितने करीब हो
इसी वजह से तो असर अक्सर रहता है…
पसंद ना था ऐसा हुआ नहीं
वो बात ही थी जो कभी हुई नहीं,
ये रात भी कब आएगी बड़ी बेकरारी है
वो बात ही करनी है जो पूरी ना हुई…
तो क्या कहोगे अगर हम है
तो क्या कहोगे हम तुम साथ है,
बस केहदो यहीं अबकी बार
तुम साथ हो वही ठीक है…
हर वो राह मुमकिन करेंगे
आपको वो हर ख़ुशी देंगे,
ना रहेगी कमी किसी बात की
इसकी जिम्मेदारी भी आपसे पूछके लेंगे…
कह भी दो अब
चुप न रहो,
जरा खुलके कहो
दिल की बात कह भी दो…