जो बात मान ली
उसकी ख़ुशी है मन में
जो बात टाल दी
उसका गम नहीं है हमे
बस आपकी ख़ुशी रहे बरकरार
इस बात की ज्यादा फ़िक्र है हमे…
ये बात ही कुछ ऐसी लगी
जिसमें अजब सी महक दिखी,
नज़ारा खुल गया नशे में
जो मुलाकात एक पल में हो गयी…
यूहीं पढ़ते सिर्फ तारीफ ना कीजिएगा
पसंद न आए तो टोक दीजिएगा,
जरा गलतियां भी बतादो कुछ इसमें
फिर हमारा हौसला भी बढ़ा दीजिएगा…
जैसे हवा में नूर
बस आपका ही होगा,
ये महफ़िल अगर सजी है
तो आवाज़ आपका ही होगा…
ना समझ हर वक़्त मजाक इसे
बड़ा मजा आता है तुझे मनाने में,
तू करती है जिस अदासे मनमानी
एक अलग माहौल वादियों में सजता है…