तू कहे तो हर रोज बारिश करा दू

तू कहे तो रौनक सी हर सुबह कर दू,

तू कहे तो मुस्कुराहटों का पहाड़ रख दू

तू कहे तो खुशियों की नदियाँ बहा दू…

किस्मत की बातें बहोत करते है

हम तो उसे लिखना पसंद करते है,

कौन कहता है आप नहीं हो किस्मत में

मैंने तो सबसे पहले आप का नाम लिखा है…

आपकी बातों में गहराई है

जिसमे डूबने का एक अलग मज़ा है,

आपकी आँखों में एक अजब सा नशा है

उस नशे में होना कमाल की बात है…

Related Posts