पकवान

लफ्ज़ घुल गए है
स्वाद भी उभर कर आया है
ज़ायका मिलाया था
सोच के मसालों से
खुशबू भी आने लगी है
अब तो अल्फाज़ो से
वैसे ये शायरी थी या
बातचीत किसी पकवान से…

@UgtWorld
हिंदी कविताएँ

किस्मत

किस्मत की ही तो बात है
लकीरे तो ख़ामख़ा बरबाद है
हासिल ना हो पाए तो हौसला ख़तम
हासिल हो तो मनचाहे सफर की शुरवात है
किस्से लिखते जाएंगे कलम से
ये तो क़ायनात ने की दरख्वास्त है
कहकशाँ भी खुश होगी फिर तो
सफर में उन्हींसे जो होनी मुलाकात है
हम करेंगे मदत आपकी, बेखौफ रहना
जब कह उठेंगी फ़िज़ाए सभी यहाँ
तू कभी हार ना मान ख्वाहिश
तेरी मंज़िल से जो करवानी बात है…

@UgtWorld
हिंदी कविताएँ

जैसे तू

भीड़ से परे एक सुकून
ठहर रहा हो, जैसे तू
दिल की पनाह का आतिश
उसपर पानी, जैसे तू
घुटन की बूँदें तन भिगोए
सर्द सी बेबस सबा जब घूमे
कारवा फैले ठंड तन्हाई का जब
उसमे हलकी सी गरमाहट, जैसे तू
गम का बंजारापन घूमे है चारो तरफ
राहत का आशियाना, जैसे तू…

@UgtWorld