टुटता तारा

देख लिया है टुटता तारा अब
करीब आकर वक्त मांग रहा मुझसे.
कह रहा है दिलचस्प कहाणी,
और उसके जहन के कुछ किस्से मुझसे..
बात हो चुकी शुरू, लंबी लिस्ट गुजारीशों की
उसके पास जो थी वही दोहरा रहा था मुझसे..
कई सारे नाम थे जाने पहचाने उसमें
अब दुआ क्या मांगे
मेरा दिल पूछ रहा था मुझसे..
फ़िक्र ना कर तू, मैं कर दूंगा ख़्वाहिश पूर
बेदाग है हर दुआ तेरी
मुस्कुरा कर कह रहा था मुझसे….

@UgtWorld

अनकही बात

है दिल समंदर जैसा
अरमानों की लहरों में ढका हुआ
गेहराई तो नापी जाती नहीं
सिर्फ ऊपर की हँसी दिखा रह
कोई दस्तक दे पुकारे जब
दौड़ जाता है बातें करने तब
छोड़ छाड़ खुदके मसले
चले जाता है उनसे मिलने
कहो क्या कहना है आपको
ये दिल आपके लिए ही बैठा है
अब बोल भी दो
मत फ़िक्र करो, तुम किसी भी बात की
तुम बस कहो बाकि देख लेंगे बात को भी…

@UgtWorld

साहिल

साहिल के किनारे बैठे क्षितिज की और देखते हुए
लहरों का धीमे से मचलना
कश्ती का आहिस्ता चलना
ठंडी सी सबा महकती हुई
बदन को हलकेसे बाँहों में लेते हुई
एक बात का होना उस वक़्त
दिल का बहल जाना उस वक़्त
ताज्जुब होगा जानकर ये सब
इस सेहर की नजाकत देख कर
पहचाने कोई कैसा माहौल है
हाथ में कलम और कागज है
मीठी सी मुस्कान होठों पर खिली
इस शायर की लिखावट में शायरा मिली…

@UgtWorld