एक वक़्त ऐसा भी आएगा!

उस वक़्त पर भरोसा होगा…

जिंदगी में सब कुछ वक़्त के साथ ही चलता है. जैसे की, लोग हमेशा कहते रहते है “अगर वक़्त पर कर ले चीजें तो वो हम पा भी सकते है.” यही तो मेरा भी कहना है. अगर हम वक़्त में निवेश (इनवेस्टमेंट) करे तो उसका अच्छा फल मिल सकता है. मगर इस में कभी कभी अपेक्षा से ज्यादा भी मिल जाता है या फिर कम भी.

वक़्त में मामले में चीज़ों की कद्र करनी चाहिए. क्योंकि वक़्त हमे भरोसा दिलाता है के कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता. इसका मतलब है के कोई भी, जिस जगह पर वो है उस जगह पर कायम नहीं रहने वाले. इस से ये याद आता है की हम है तब जो चाहिए उन चीजों के साथ ही जो जरुरी है उस पर भी ध्यान देना चाहिए.

जब बात भरोसे की आती है. उसी के साथ चीज़ों का भार भी बढ़ जाता है. उस से हम निराश हो जाते है. और अपना आत्मविश्वास गवाने लगते है. मगर कुछ ऐसी ही चीज़ें हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा दे देती है. अब ऐसेही करना चाहिए, हमारे लक्ष के ऊपर ध्यान देना चाहिए. ऐसे आत्मविश्वास से हमे मदत मिलती ही के वक़्त से हमे असलियत में क्या चाहिए ये ढूंढने की. अगर भरोसा रखते हो तो उसके साथ वक़्त के लिए सब्र भी रखना ज़रूरी है.

@UgtWorld