जिंदगी में उद्देश्य होना चाहिए!

अपने ख्वाब को उद्देश्य से जोड़ना चाहिए…

जिंदगी में उद्देश्य होना चाहिए!

जिंदगी में उद्देश्य होना बेहद ज़रूरी होता है. अगर उम्मीद से ज्यादा पाना हो, तो उसके लिए वैसा सोचना भी पड़ता है. जिद रखनी है उतनीही मजबूत, जितनी शिद्दत हो आपके मन में उस मक़ाम तक पहुँचने की. तब जाकर आप अपनी मंज़िल को पा सकते हो.

उस मंज़िल या उस मक़ाम तक पोहचते पोहचते ना जाने कितने मंज़र आएंगे. जो अनगिनत ठोकरों से भरे होंगे. मगर ये तो तय है के ठोकरें पार करनी है और आगे जाना है. अगर नहीं जाना तो ये ख़याल ज़रूर ज़हन में लाना के इस हद तक हम यहाँ आए ही क्यों? माना ऐसे फैसले लेना आसान नहीं होता पर तकलीफ होगी तो सब्र भी तो रखना होगा. सब्र ही तो एक चीज़ है जो बाकि चीज़ों को समझने में मदत कर सकती है.

जल्दबाजी में फ़ैसला लेना हमेशा गलत होता है. खासकर तब जब आप उसका अंजाम जानते हो. और फिर भी अगर आप उस फैसले से खुश हो और तबाही झेल सकते हो. तो वो फैसला लेना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी. वैसे भी कुछ मुश्किल फैसले लेने पर ही इंसान आगे बढ़ता है उसकी जिंदगी की राह में.

@UgtWorld