
मेरा तो वक्त अक्सर चला जाता है
शेरो शायरी करने में
पता नही इतना सब कुछ
मैं सोच कैसे लेता हूं

बहुत तेज खयाल
आते है जहन में मेरे
ये होशियारी है या परेशानी होगी

जब हो न कोई तो क्या फायदा हो
अकेले में थकने से क्या फायदा हो
मुझे आदत है माना इन सब की
पर आदत न बदलू तो क्या फायदा हो

जो हम ना सोचे कुछ
तो कुछ न होता है
अगर सोचे आप ऐसा कुछ
जो न जाने बहुत कुछ होता है

हो ना हो ये यकीन
मजाक है या है चीज नमकीन
बस हस लिया करो सुनके इसे
और खुश हो जाओ कर दो माहोल हसीन