तेरे खातिर सब

बर्बाद किया है मैंने

तेरे लिए अपने ख्वाबों को

आजाद किया है मैंने..

वक्त मेरा भी ज़रूरी है
काम मेरा भी अधूरा है

रोके रखना मुझको, आते है कहते ये

दिल सीने मे मेरा भी है….

अगर है नाराज तू मुझसे

तो बात भी क्यों करनी चाहिए,

सिर्फ हटा दिया है दिल से कहा था ना

फिर अब फर्क भी नहीं पड़ना चाहिए…

सेहत, मेहनत या कुछ और

तकलीफ, दर्द या कुछ और…

आसमां में रह लू
तू एक बार गले तो लगा

मै कभी ना लौटू पर पहले

बिछड़ने की वजह तो बता…

Related Posts

2 thoughts on “Sad-Heartbroken Shayari

Comments are closed.